उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एंटी करप्शन की टीम ने बहजोई ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत व कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सुग्रीव सिंह ने कहा कि मेरा जून व मई माह का वेतन नहीं निकला था। उन्होंने कई बार एडीओ पंचायत गुरदयाल सिंह से कहा लेकिन उनका दो महीने का वेतन जारी नहीं किया गया। वेतन जारी करने के बदले 10 हजार की रिश्वत मांगी गई।
29 जुलाई पंचायत सचिव सुग्रीव ने एंटी करप्शन मुरादाबाद कार्यालय पर जाकर शिकायत दर्ज कराई तो एंटी करप्शन की टीम नवल मरवाह के नेतृत्व में पंचायत सचिव सुग्रीव के साथ बहजोई विकासखंड पहुंच गई। जहां एडीओ पंचायत दफ्तर पर एडीओ पंचायत गुरदयाल सिंह ने रिश्वत के 10 हजार रुपए दफ्तर में मौजूद प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर को देने का इशारा किया।
सचिव सुग्रीव ने 10 हजार रुपए कंप्यूटर ऑपरेटर को जैसे ही दिए वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया। इसके बाद एडीओ पंचायत को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर टीम बहजोई थाने ले गई। जहां पर एंटी करप्शन की टीम के द्वारा मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।
REPORT BY: सरफराज अंसारी