गाजियाबाद : मंदिर में दानपात्र से पैसे चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, भगवा ड्रेस पहनकर कांवड़ कैंपों में रुकता

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र स्थित मंदिर में दानपात्र से पैसे चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचना रोहित सिंह के रूप में हुई है। जिसने भगवा कपड़े पहनकर कांवड़ कैंपों के आसपास घूमते हुए चोरी की थी।

 

मामले में पुलिस ने दी क्या जानकारी ?

इस मामले में जानकारी देते हुए ACP नरेश कुमार ने बताया कि मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सुराना में घूमेश्वर महादेव शिव मंदिर है। यहां पर 29 जुलाई की रात में दानपात्र से रुपए चोरी कर लिए गए। पुलिस को इस घटना की एक CCTV फुटेज प्राप्त हुई। इसमें युवक चोरी करता हुआ कैद हुआ। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। गुरुवार को इस केस का आरोपी 19 वर्षीय रोहित सिंह पकड़ा गया। ये मूल रूप से हापुड़ जिले में धौलाना क्षेत्र स्थित पिपलैड़ा गांव का रहने वाला है।

 

पूछताछ में आरोपी ने क्या बताया ?

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैं चोरी करने की फिराक में मुरादनगर क्षेत्र के कांवड़ शिविरों के आसपास घूम रहा था। मैंने दिन के समय गांव सुराना के शिव मंदिर में रखे दानपात्रों को देखा। वहां पूजा करने आए लोग उन दानपात्रों में पैसा डाल रहे थे। रात में मैं वहां चोरी करने पहुंचा। पुजारी और अन्य लोगों के जाने का इंतजार किया।

 

उनके जाने के बाद मैं मुंह पर कपड़ा लपेटकर अंदर घुसा और दो दानपात्रों से करीब 1800-1900 रुपए निकाल लिए। मैंने अपने पुराने कपड़े नहर में फेंक दिए। इन रुपयों से नए कपड़े खरीदे। बाकी रुपए खाने-पीने में खर्च कर दिए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget