ओलंपिक : स्वप्निल कुसाले ने रचा इतिहास, थ्री पोजिशन में भारत को दिलाया कांस्य पदक

स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रचते हुए पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारत को कांस्य पदक दिलाया है। यह इस ओलंपिक में शूटिंग में भारत को तीसरा पदक है। स्वप्निल से पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। वहीं, मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भी कांस्या अपने नाम किया था।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark