उत्तर प्रदेश : सदन में योगी सरकार के इस फैसले के खिलाफ उतरे राजा भैया बोले- ‘ये जनता के हित में नहीं…’

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नजूल संपत्ति विधेयक भारी बवाल के बीच पारित हो गया। इस विधेयक पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पहले ही अध्यादेश लेकर आई थी। हालांकि समाजवादी पार्टी सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया था। इसी क्रम में नजूल विधेयक के पारित होने पर जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह की ने नजूल संपत्ति विधेयक पर विरोध जताते हुए पत्रकारों से नजूल संपत्ति विधेयक को लेकर कहा कि नजूल पर जो विधेयक आया है। उसका हमने विरोध किया है क्योंकि ये जनता के हित में नहीं है।

 

राजा भैया ने आगे कहा कि इससे लोग बेदखल होंगे। उनके घर द्वारा टूटेंगे। देखिए अभी क्या होता है। उसमें सुधार करने के लिए कहा गया है। नजूल भूमि को लेकर अधिकारियों ने सरकार को गलत फीडबैक दिया है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget