मनोरंजन : फिनाले से बाहर होते ही एल्विश को छोड़ इस शख्स से क्यों मिलने पहुंचे लवकेश कटारिया

बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले सिर्फ एक दिन दूर है और फिनाले से पहले दो स्ट्रॉन्ग प्लेयर लवकेश कटारिया और अरमान मलिक शो से बाहर हो चुके हैं। लेकिन बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव अपने दोस्त के बाहर किए जाने से नाराज है। वो सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। एल्विश और उनकी फैन आर्मी ने लवकेश कटारिया को पूरी तरह से सपोर्ट किया है, जिसके चलते उम्मीद की जा रही थी कि इस शो के विनर वही होंगे। लेकिन सभी की उम्मीद टूट चुकी है।

 

आपको बता दें कि लवकेश शो से बाहर होते ही अपने खास दोस्त से मिलने पहुंचे। शो से बाहर होने के बाद लवकेश सीधा विशाल से मुलाकात करने पहुंचे। शो के अंदर सभी ने देखा कि लवकेश और विशाल के बीच अच्छी दोस्ती थी। लेकिन विशाल को लवकेश की दोस्ती थोड़ी महंगी पड़ी। कुछ अपनी गलती के चलते तो कुछ अपने दोस्त कटारिया की वजह से उन्हें शो में अरमान मलिक से थप्पड़ तक खाना पड़ा। लव ने विशाल के साथ एक तस्वीर शेयर की है।

 

शेयर की गई तस्वीरों में दोनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैमरे के सामने पोज देते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ कटारिया ने कैप्शन में बताया कि वो किस तरह दर्शकों का दिल जीतकर घर से बाहर आए। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दिल तो जीत के आए।”

फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा, “भाईचारा टॉप पर!” एक अन्य ने लिखा, “वे घर के बाहर भी अपना रिश्ता साबित कर रहे हैं!!”

 

3 Apr
53°F
4 Apr
50°F
5 Apr
47°F
6 Apr
50°F
7 Apr
43°F
8 Apr
45°F
9 Apr
65°F
3 Apr
53°F
4 Apr
50°F
5 Apr
47°F
6 Apr
50°F
7 Apr
43°F
8 Apr
45°F
9 Apr
65°F
Light
Dark