उत्तर प्रदेश के महोबा शहर कोतवाली इलाके में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में तीन दिन पूर्व कैशियर की केबिन में जबरन घुसकर कर्मचारी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ो सफलत हाथ लगी है। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर मारपीट कर जान लेवा हमला करने के मामले में शहर के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महोबा शहर कोतवाली के रिलायंस पेट्रोल पंप में बीती 17 जुलाई की रात्रि कारी 1:30 बजे शहर कोतवाली के भटीपुरा निवासी अरसिल उर्फ अमान ने अपने साथी जुनेद खान के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को बड़ा आजन्म दिया था। इस घटना में पेट्रोल पंप कैशियर अमित गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके आधार पर उन्हें डॉक्टरों द्वारा कई सुरक्षा व्यवस्था के बीच हार्ट सेंटर रेफर्स किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तमाम खोजबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।