पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश दिए हैं। दरअसल, 13 फरवरी से किसान पंजाब-हरियाणा की सीमा शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। पंजाब और हरियाणा सरकार दोनों को राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने के दिए आदेश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि दोनों सरकारें कानून व्यवस्था बनाए रखें। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही शंबु बॉर्डर खोलने के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी।