उत्तर प्रदेश : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा, 18 लोगों की मौत पर CM योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आज बुधवार सुबह सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। हादसे में 20 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अफसरों को राहत कार्य तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

 

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा
हादसे के बाज CM योगी ने लिखा कि जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर दूध टैंकर से भिड़ गई। एक्सप्रेसवे पर दूध टैंकर को बाएं तरफ से ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 महिलाओं और करीबप 10 साल के बच्चे समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई है। लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। बस में बच्चों सहित करीब 100 यात्री बैठे थे।

 

हादसे की सूचना मिलने पर यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पीआरवी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
76°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
76°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
Light
Dark