महोबा : ऑपरेशन लंगड़ा का दिखा तगड़ा असर, मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार

महोबा जिले में योगी सरकार की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का बड़ा असर देखने को मिला है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश के पास से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात, नगदी, चोरी की बाइक सहित अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

 

दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पठा रोड स्थित हंसारिया पहाड़िया के पास का है। जहां शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के पठा गांव से शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश अवैध तमंचे से लैस होकर बाइक में सवार होकर महोबा की तरफ आ रहा है। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर शहर की तरफ चले आ रहे बाइक सवार शातिर बदमाश को रोकने की कोशिश की। तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जबाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल हुए मुख्यालय के बजरंग नगर के रहने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुजीत पटैरिया को गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस ने शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पास से सोने चांदी के जेवरात, नगदी, अवैध तमंचा, खोखा, जिन्दा कारतूस सहित चोरी की बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, तो वहीं हिस्ट्रीशीटर बदमाश से हुई पुलिस की मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सीओ सदर दीपक दुबे घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल में तैनात डॉक्टर से घायल बदमाश के बारे में जानकारी हासिल की है।

 

फिलहाल, घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है पुलिस की मानें तो मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ चोरी,लूट और गैंगस्टर जैसे तकरीबन 20 मुकदमे दर्ज हैं। जिसको आज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget