बलिया : टैबलेट वितरण में विद्यार्थियों से 500 रुपये की वसूली, जांच करने पहुंचे SDM

ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के चितबड़ागांव में स्थित जमुना राम महाविद्यालय से है, जहां छात्रों को मुफ्त में बाटे जाने वाले टैबलेट के लिए कालेज द्वारा पांच-पांच सौ रुपये की वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल को गम्भीरता से लेते हुए बलिया के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तुरंत जांच बैठा दिया था।

 

 

 

 

DM ने लड़कियों से पैसे लेने वाले प्रकरण की जांच के लिए एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा को भेजा था। यहां पर आरोप लगाए गए तथ्यों की पुष्टि नहीं हुई। एसडीएम द्वारा छात्राओं से पूछे जाने पर छात्रों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमने टैबलेट के नाम पर कोई पैसा नहीं दिया है। जो पैसा दिया है। वह फीस बकाया था। वही पैसा दिए हैं। वही इस विद्यालय का प्राचार्य अंगद कुमार गुप्ता ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को सरकार द्वारा मुफ्त में टैबलेट वितरण किया जा रहा है। और कहां की समाचार के माध्यम से मुझे जानकारी हुआ कि इस तरह का प्रकरण है।

 

लेकिन यह सारा आरोप बेबुनियाद और निराधार है। जिसमें सदर एसडीएम आत्रेय मिश्रा द्वारा जांच भी किया जा रहा है। और लड़कियों द्वारा यह बताया दिया गया है कि हमने कोई पैसा टैबलेट के नाम पर नहीं दिया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget