ग्रामपंचायत करौंदी व अमगांव विकास खण्ड गोहाण्ड का निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पंचायत सचिवालय, सामुदायिक शौचालय, आर आर सी, अंत्येष्टि स्थल की बाउंड्री, स्कूल का टाइलीकरण, पेयजल और साफ सफाई व्यवस्था को देखा गया। करौंदी में पंचायत सहायक, प्रधान, सचिव, ग्रामवासी तथा अमगांव में प्रधान, सचिव व ग्रामवासी उपस्थित रहे। अमगांव में पंचायत सहायक का पद रिक्त है। भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। सचिव द्वारा अब तक दो आवेदन प्राप्त होने बताये गए।
करौंदी में सचिवालय में निर्मित शौचालय में रनिंग वाटर की व्यवस्था नहीं पाई गई जिसे तुरंत कराने के निर्देश दिए गए। पंचायत सहायक द्वारा लगभग 15 सेवाएं अभी तक दी गईं हैं। प्रचार प्रसार कर इसे बढ़ाने हेतु कहा गया। क्यू आर कोड की व्यवस्था नहीं की गई है। तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक शौचालय में जलापूर्ति वाधित पाई गई जिस पर केयर टेकर द्वारा बताया गया कि दो दिन पूर्व आंधी आने के कारण विद्युत आपूर्ति वाधित होने के कारण समस्या है। केयर टेकर को समय से भुगतान किया जा रहा है। गांव में करीब दो किलोमीटर पक्का नाला बना हुआ है परंतु सफाई का अभाव है। सचिव/ प्रधान को तत्काल सफाई करा कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए। दो हैंड पम्पो के सोक पिट के कवर नहीं पाए गए जिन्हें अविलंब लगाने के निर्देश दिए गए।
अमगांव के आर आर सी में कुछ प्लास्टिक बोतलों का संग्रह पाया गया लेकिन कूड़े से अभी तक कोई आय अर्जित नहीं हुई है। प्रधान श्रीमती रफीशा खातून द्वारा बताया गया कि घर घर कूड़ा कलेक्शन शुरू करा दिया गया है लेकिन अभी भी व्यवस्थित व सुनियिजित तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। दोनों ग्रामपंचायतों में पेयजल की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं बताई गई।