उत्तर प्रदेश : थाने में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को लगी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

यूपी के उन्नाव जिले की हसनगंज कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही को सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। फायरिंग की आवाज सुन थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में घायल सिपाही को सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई है।

 

मामले की जानकारी मिलने पर सीओ से लेकर आला अफसर मौके पर पहुंचे। फिलहाल, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुलंदशहर थाना गुलावटी के नयावास निवासी देवांश तेवतिया साल 2019 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। देवांश की पहली पोस्टिंग उन्नाव में हुई और पुलिस लाइन से उसे थाना हसनगंज पर तैनाती मिली थी। जो पिछले लगभग पांच साल से इसी थाने पर तैनात थे।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget