भिलाई : चरौदा निगम क्षेत्र में संचालित बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को बैठक में निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश

नगर पालिक निगम भिलाई-03 चरौदा कार्यालय में सप्ताह के प्रथम कार्य दिवस सोमवार को पी.एम. स्वनिधि योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत ने क्षेत्र में संचालित समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी पी.एम. स्वनिधि योजना के प्रकरणों का त्वारित निराकरण करना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि निगम के राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन योजना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का कियान्वयन किया जाता है।

 

इस योजना में स्ट्रीटवेन्डर्स को 10,000.00 रु. तक ऋण बैंक शाखाओं द्वारा अपना व्यापार आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है। हितग्राही द्वारा प्रथम बार प्राप्त ऋण राशि रू. 10,000.00 को समय पर भुगतान किये जाने की स्थिति में बैक द्वारा दूसरी बार 20,000.00 रू. एवं तीसरी बार राशि 50,000.00 रु. तक ऋण पी.एम. स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रदान किये जाने का प्रावधान है।

 

बैठक में राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन योजना के प्रबंधक आदित्य भटनागार, सामुदायिक संगठक कुन्ती वर्मा, सामुदायिक संगठक सुषमा पाण्डेय, सामुदायिक संगठक यशवंत सिंह राजपूत के अलावा भारतीय स्टेंट बैंक चरौदा शाखा से सुमीत सिंह, भारतीय स्टेंट बैंक भिलाई 03 से सतीश कुमार कश्यप, बैंक ऑफ इंडिया भिलाई 03 से रत्ना, आई.डी.बी.आई. बैंक भिलाई 03 से प्रभात सिंह, एच.डी.एफ.सी. बैंक भिलाई 03 से रूसी मरकाम, छ.ग.राज्य ग्रामीण बैंक चरौदा से अभिशेख गुप्ता, कैनरा बैंक चरौदा से अंशिका, यूनियन बैंक भिलाई 03 से अखिलेश नेताम बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget