देश : EVM को लेकर एक्स पर एलन मस्क और राजीव चंद्रशेखर के बीच छिड़ी जंग

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के बीच भारतीय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM को लेकर एक्स पर जंग छिड़ गया है। दरअसल, बीते दिन शनिवार को ईवीएम को लेकर मस्क ने कहा था कि हमें ईवीएम को खत्म कर देना चाहिए। इसमें हैक होने का जोखिम है। इसे इंसानों द्वारा या AI द्वारा हैक किया जा सकता है। हालांकि यह रिस्क छोटा है मगर फिर भी बहुत ज्यादा है।

 

एलन मस्क के इस बयान पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पलटवार करते हुए कहा कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है। मस्क के बयान में कोई सच्चाई नहीं है। उन्हें भारत आकर कुछ सीख लेनी चाहिए। राजीव चंद्रशेखर ने EVM के तमाम गुण बताते हुए कहा कि मस्क के कहने का मतलब ये है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता है। उनकी सोच गलत है। मस्क की ये सोच अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकती है, जहां वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीनें बनाने के लिए रेगुलर कंप्यूट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं लेकिन भारतीय ईवीएम कस्टम डिजाइन, सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं। इसमें कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ, कोई वाईफाई, इंटरनेट नहीं है। इसे दोबारा प्रोग्राम नहीं किया जा सकता है।

 

 

 

राजीव चंद्रशेखर के इस बयान पर टेस्ला और एक्स के मालिक मस्क ने फिर पलटवार किया और कहा कि कुछ भी हैक किया जा सकता है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget