उत्तर प्रदेश : नौकरी पर फिर वापस आना चाहते हैं IAS अभिषेक सिंह

आईएएस अभिषेक सिंह अब एक बार फिर नौकरी पर वापस आना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को आवेदन दिया है। लेकिन नौकरी पर वापस आने से पहले उनके आवेदन पर यूपी सरकार ने अड़ंगा लगा दिया है। यूपी सरकार ने केंद्र को लेटर लिखा है कि आईएएस अभिषेक का नौकरी पर वापस आने का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाए।

 

विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ था एक्शन

दरअसल, आईएएस अभिषेक को लगभग दो साल पहले गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रेक्षक बनाकर भेजा गया था। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी के आगे हीरे के अंदाज में एक फोटो क्लिक करवाई थी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद अभिषेक को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बाते होने लगी। ये देख चुनाव आयोग ने उन्हें प्रेक्षक पद से हटा दिया था। जिसके बाद से ही आईएएस अभिषेक निलंबित चल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अक्टूबर 2023 में निजी कारण बताते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया था।

 

अब नौकरी पर आना चाहते हैं वापस

आईएएस अब फिर से नौकरी पर वापस आना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को आवेदन भेजा है। लेकिन यूपी सरकार ने केंद्र को लेटर लिखा है जिसमें कहा गया है कि आईएएस अभिषेक सिंह के नौकरी पर वापस आने के आवेदन पर अस्वीकृति दी जाए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget