महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से क्यों मांगी माफी ? कहा- ‘मैं आपसे माफी मांगता हूं…’

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच शिवसेना-UBT पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में बीते दिन बुधवार को शिवसेना भवन में राज्य भर के 288 विधानसभा संपर्क प्रमुखों की बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से विधानसभा संपर्क प्रमुखों से जानकारी ली साथ ही सभी नेताओं से एक सप्ताह के भीतर अपनी-अपनी विधानसभा रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। यहीं नहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया हुए कहा कि आप लोग राज्य में लोकसभा चुनाव जीत के सूत्रधार हैं।

 

बैठक में उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश देते हुए कहा कि अब विधानसभा चुनाव तक किसी को छुट्टी नहीं मिलेगी। साथ ही साथ उन्होंने खुद विदेशी दौरे के लिए छुट्टी लेने को लेकर माफी मांगी और कहा, ‘मैं छुट्टी पर गया था, मैं इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं।’

28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
Light
Dark