महोबा जिले के सुनसान इलाके में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने बने-अधबने तमंचों, भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरणों सहित फैक्ट्री का संचालन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
आपको बता दें ये मामला श्रीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ढिकवाहा के पास का है। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने छापेमारी के फौरन तीन बने अवैध तमंचे एवं तीन जिन्दा कारतूसों सहित अधबने तमंचों सहित भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। सुनसान इलाके में अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन कर रहे दो आरोपियों हमीरपुर जिले के बिंवार थाना अन्तर्गत लरोंद गाँव के रहने वाले रमेश विश्वकर्मा पुत्र मइयादीन विश्वकर्मा व ढिकवाहा गांव के रहने वाले सुरेश पाल पुत्र प्रीतम पाल को मौके से गिरफ्तार किया है।
जबकि ढिकवाहा गांव के ही रहने वाला रामनाथ यादव पुत्र सुखदीन यादव मौके से भागने में सफल हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध असलहा के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कम्प मच हुआ है।