तालाबों में उड़ रही धूल जंगली जीव तोड़ रहे दम,खेत खलिहानों के मध्य बने तालाबों से पानी गायब

हमीरपुर के सुमेरपुर ब्लाक की 54 ग्राम पंचायतों के ज्यादातर तालाबों से पानी नदारत है। खेत खलिहानों में बने तालाबों में धूल उड़ रही है। इससे पशु पक्षी बेहाल है। विगत दिनों भीषण गर्मी के चलते पानी के अभाव में खेतों में बंदरों के साथ नीलगायें मृत पाई गई थी। जिनके अवशेष आज भी गवाह के तौर पर मौजूद है। सरकारी मशीनरी का आलम यह है कि वह कागजों में तालाबों को लबालब बताकर आंकड़े बाजी में अव्वल है।

इस वर्ष गर्मी ने तमाम रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस भीषण गर्मी में गांवों के बाहर खेतों में मध्य बने तालाबों से पानी गायब है। ग्रामीणों की मानी जाए तो गांवों के आसपास बने कुछ तालाबों में पानी जरूर है लेकिन खेत खलिहानों के मध्य बने तालाबों से पानी पूरी तरह से गायब है। यही कारण रहा कि मई के अंतिम सप्ताह में पारा 48 डिग्री के पार होते ही खेत खलिहानों में रहने वाले बंदर तथा नीलगायें मृत पाई गई थी। चरवाहों का दावा था कि इनकी मौत पानी के अभाव में हुई है। वहीं ग्रामीण बताते हैं कि खेत खलिहानों में पानी न होने से तमाम जंगली जीव रात के अंधेरे में गांवों की तरफ आ रहे हैं। इससे लोगों को खतरा महसूस हो रहा है। प्रभारी एडीओ पंचायत मनीष कौशिक ने बताया कि सभी पंचायतों को आदेश निर्गत किया गया हैं। सोमवार से पंचायतों का निरीक्षण करके स्थलीय सत्यापन किया जाएगा।

 

BY: NEWS DESK  

Web sitesi için Hava Tahmini widget