उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट पर भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने 1,45,000 वोटों से शानदार जीत हासिल की है। बता दें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद को जीत का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।
बीजेपी के ओम कुमार से था मुकाबला
गौरतलब है कि नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेकर आजाद का मुकाबला बीजेपी के ओम कुमार, समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार और बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह से था।
आपको बता दें कि बिजनौर में स्थित नगीना लोकसभा सीट नए परिसीमन की सिफारिश के बाद बनी थी। नगीना संसदीय सीट पर पहले चरण (19 अप्रैल, 2024) में मतदान हुआ था। जिसके बाद 4 जून के आए नतीजों में चंद्रशेखर आजाद को 5,12,552 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी ओम कुमार को 3,56,791 वोट मिले हैं। दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत का मार्जिन 1,51,473 है।