2024 लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे घोषित हो गए हैं। जिसके बाद अब दिल्ली में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। आज यानी बुधवार को दिल्ली में जहां एक तरफ एनडीए की बैठक हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी इंडिया ब्लॉक भी अपनी अहम बैठक करने जा रहा है। एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार कुछ देर बाद दिल्ली पहुंचने वाले हैं। वहीं तेजस्वी यादव भी इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं।
हैरानी की बात ये है सुबह 10:40 बजे की जिस विस्तारा की फ्लाइट UK-718 से नीतीश कुमार दिल्ली आ रहे हैं, उसी फ्लाइट से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार NDA की बैठक में शामिल होंगे तो तेजस्वी INDIA गठबंधन की। वहीं दूसरी तरफ टीडीपी और जेडीयू आज दिल्ली में बीजेपी को समर्थन पत्र सौंपेंगे और इसके बाद एनडीए अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।