उत्तर प्रदेश : BSP प्रत्याशी का दावा- ‘UP में 79 सीटें जीत रही है मायावती बनेगी प्रधानमंत्री…’

लोकसभा चुनाव के नेतीजे से पहले आए एग्जिट पोल ने I.N.D.I.A ब्लॉक को टेंशन में डाल दिया है। विपक्ष के तमाम नेता एग्जिट पोल को लेकर तरह-तरह की राय देते दिख रहे है। लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार डॉ. बृजेश कुमार सोनकर कहते नजर आ रहे है कि बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 में से 79 सीटें जीत रही है। उन्होंने दावा किया है कि 4 जून को मतगणना के बाद देश में बसपा चीफ मायावती के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। मायावती देश की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। आपको बता दें डॉ. बृजेश कुमार सोनकर यूपी के बहराइच जिले से बसपा उम्मीदवार है।

13°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark