राजनीति : नतीजों से पहले बीजेपी में मचा घमासान, नड्डा के घर बैठक तो मोदी से मिले नीतीश

लोकसभा चुनाव के नतीजे के आने से एक दिन पहले ही सत्तारूढ़ दल बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। नतीजे के आने से पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर मेगा मीटिंग चल रही है। बता दें इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल है।

 

इसके अलावा बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, संगठन मंत्री बीएल संतोष, सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव, मनसुख मंडविया, बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुग भी मौजूद हैं।

 

राजनीति गलियारे में चर्चा है कि बैठक में चुनाव परिणाम आने से पहले सीटों को लेकर पार्टी असेसमेंट पर बात की जा रही है। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्रबंधन का काम देख रहे अश्वनी वैष्णव, विनोद तावड़े और तरुण चुग अपना-अपना असेसमेंट भी दे सकते हैं।

 

वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है। जो आज शाम लगभग 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे।

13°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark