ग्रेटर नोएडा : जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए नेफोवा फाउंडेशन ने डीसीपी ट्रैफिक से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन जाम और यातायात संबंधित समस्याओं से जूझ रहे लोगों की समस्या का समाधान करवाने के लिए क्षेत्र की सामाजिक संगठन नेफ़ोवा फ़ाउंडेशन के सदस्य डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

 

इस दौरान नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने डीसीपी ट्रैफिक को बताया की जाम की समस्या सबसे ज्यादा सुबह एवं शाम ऑफिस जाने और आने के समय में सप्ताह के अंत में होती है। टीम के द्वारा विस्तृत सर्वे करने के बाद सभी जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है और उसकी डिटेल रिपोर्ट बनाकर उसके समाधान हेतु क्या उपाय किए जाने चाहिए वह सब अपने ज्ञापन में शामिल किया है।

 

इसके अलावा इस क्षेत्र में बढ़ती हुई ट्रैफिक मूवमेंट को देखकर रेड लाइट सिस्टम को लागू करने के लिए भी उनसे निवेदन किया है।

 

वहीं दूसरी तरफ डीसीपी ने सभी चीजों को विस्तृत रूप से सुनने और समझने के बाद आश्वासन दिया कि जल्द ही क्षेत्र में टीआई एवं एसीपी ट्रैफिक टीम के साथ दौड़ा करेंगे और सभी चीजों को ठीक से समझ कर एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजा जाएगा। जिससे इस समस्या का निदान करवाया जा सके।

 

बता दें कि मीटिंग के दौरान दिनकर पाण्डेय, राजकुमार राठौर, प्रतीश राय, डीके सिन्हा, दीपक गुप्ता शामिल रहे।

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget