मुंबई इंडियंस आईपीएल सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। नए कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में भी टीम की दशा बेकार है। जिसके बाद अब टीम में मनमुटाव की खबरें आने लगी हैं। ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि एक मैच में मुंबई की हार के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने हार्दिक की कप्तानी में टीम को चलाने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाया और मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की।
दरअसल, टूर्नामेंट में लगातार टीम का प्रदर्शन खराब रहा है। यहीं नहीं खुद कप्तान हार्दिक कुछ खास नहीं कर पा रहे है। मैदान में हार्दिक के कई फैसलों ने हर किसी को हैरान किया है। अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि टीम के कई सीनियर सदस्यों ने टीम मैनेजमेंट से कहा है कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी के तरीकों के चलते ड्रेसिंग रूम में उत्साह नहीं है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई के एक मैच के बाद खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की मुलाकात हुई, जिसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे टीम के सबसे सीनियर सदस्य भी थे। इस दौरान खिलाड़ियों ने टीम के प्रदर्शन की वजहों को कोचिंग स्टाफ के सामने रखा। वहीं मीटिंग के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों से एक-एक कर अलग से भी मिला गया और वहां भी ऐसी बातें सामने आईं।
रिपोर्ट में मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि टीम में लीडरशिप को लेकर कोई संकट नहीं है। टीम लंबे समय से रोहित की कप्तानी के स्टाइल में खेलने की आदी थी और ऐसे में बदलाव के बाद नए कप्तान के तरीकों के साथ मेल खाने में वक्त लग रहा है जो दुनियाभर में अक्सर टीमों में देखा जाता रहा है।