उत्तर प्रदेश : ‘शाम को मेरे कमरे पर आओ, मेरी जरूरतें पूरी करो…’ दारोगा ने महिला को ये क्या बोल दिया ?

यूपी के गोरखपुर जिले से होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है, जहां उत्तरी इलाके के एक पुलिस चौकी इंचार्ज पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि जब वो अपने पति से मारपीट की शिकायत करने दारोगा के पास पहुंची तो पुलिसकर्मी ने पति के खिलाफ एक्शन लेने की जगह ऐसी डिमांड कर दी, जिसे सुनकर वो महिला हैरान हो गए।

 

महिला के अनुसार, दारोगा ने महिला से कहा कि जब मैं चाहूंगा तभी तुम्हारा मुकदमा लिखा जाएगा। शाम को मेरे कमरे पर आ जाओ। वहां आकर मेरी जरूरतों को पूरा कर दो, मैं तुम्हारा मुकदमा दर्ज कर दूंगा। वरना तुम थाने का चक्कर लगाती रहोगी। तुम्हारे घर का सामान भी बिक जाएगा और तुम्हारा मुकदमा भी नहीं लिखा जाएगा।

 

SSP को लिखा शिकायती पत्र
मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए महिला में पत्र में लिखा की उसका पति शराब पीने का आदी है। उसके 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति अक्सर शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौच करता है। वह महिला को बुरी तरह पीटता भी है। बीते 22 मार्च को भी पति शराब पीकर घर पहुंचा और अपनी पत्नी से विवाद के बाद उसे बुरी तरह मारा-पीटा।

 

इतना ही नहीं शराब के नशे में पति ने सो रहे बेटे को भी उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे कि उसका हाथ टूट गया। इस बात की शिकायत लेकर जब महिला अपने इलाके के चौकी पर गई तो चौकी इंचार्ज ने उसे अपने कमरे पर आकर जरूरत पूरी करने की बात कही।

 

उधर, इस मामले में एसएसपी ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत मेरे पास नहीं आई है। अगर शिकायत मिलती है तो उसे गंभीरता से लेकर जांच कराई जाएगी। जांच में अगर दोष सही मिला तो चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई भी होगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget