2024 लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। इसी क्रम में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है। बात अगर हमीरपुर जिले की करें तो यहां पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रचलित लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न करायें जाने के उद्देश्य से थाना चिकासी पुलिस टीम के प्रयास से थाना क्षेत्रअन्तर्गत संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।
चेकिंग के दौरान वेतवा पुल बैरियर के पास संदिग्ध वाहन सफेद बोलेरो UP77V1745 में आयुष सिंह पुत्र शिवस्वरूप सिंह निवासी खौजा रामपुर थाना राजपुर जिला कानपुर देहात, मोहित पुत्र हरगोविंद भरौशा थाना मौठ जिला झांसी, दीपक सिंह पुत्र सूरज भान सिंह निवासी खरक कला थाना भिवानी जिला भिवानी हरियाणा के कब्जे से मुबलिक 2 लाख 50 हजार रुपयें बरामद किए गए है। हैरानी की बात ये है कि उक्त व्यक्तियों से जब बरामद धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गई को वो कुछ जवाब नहीं दे सके। जिससे प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 को प्रभावित करने के उद्देश्य से उक्त धनराशि का प्रयोग कर मतदाताओं को आकर्षित किये जाने की पूर्ण आशंका थी। जिस कारण से थाना चिकासी पुलिस द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी गई ताकि लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराया जा सकें।