पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बीते दिन गुरुवार को चोटिल हो गई। इसकी जानकारी खुद TMC ने X पर ट्वीट कर दी। साथ ही लिखा कि हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है। उनके लिए दुआ कीजिए। कुछ देर बाद ही सीएम ममता की एक तस्वीर सामने आई जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। फोटो में देखाई दे रहा है कि ममता बनर्जी के माथे से खून बह रहा है। चोट लगने के बाद तत्काल ही सीएम को कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनके सिर में टांके आए है। इसके बाद वह देर शाम घर वापस आ गईं।
डॉक्टर ने रिपोर्ट में किया खुलासा
ममता बनर्जी के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल के निदेशक ने जानकारी देते हुए कहा है कि सीएम की ओर से गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे हमारे अस्पताल को सूचना दी गई कि वह पीछे से धक्का लगने के कारण अपने घर में गिर गई थीं। उन्हें सिर में चोट आई थी, उनके माथे और नाक पर तेज चोट लगी थी जिससे काफी खून बह रहा था। उनके माथे पर एक कटने जैसी चोट लगी थी। उनके माथे पर तीन टांके आए हैं और एक टांका नाक पर लगा है। इसके अलावा उनकी जरूरी ड्रेसिंग की गई है। उनके स्वास्थ्य जांच के मद्देनजर, ईसीजी, ईसीओ, डॉप्लर टेस्ट किए गए हैं। सीएम को अस्पताल में भर्ती रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने मेडिकल टीम की निगरानी में घर में रहने की बात कही।