2024 लोकसभा चुनाव सर पर है। चुनाव आयोग कभी-भी चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है। भेल ही चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान ना किया हो लेकिन तमाम राजनीतिक पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने शुरू कर दिया है। जहां एक तरफ BJP तमाम पार्टी के साथ गठबंधन कर 400 पार करने में जुट गई है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए अपनी खोई हुई चुनावी जमीन को भी वापस लाना भारी पड़ रहा है। लेकिन इसी बीच खबर ये आई है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप भी लोकसभा चुनाव में ताल ठोक सकते हैं। इसका ऐलान खुद मनीष कश्यप ने एक वीडियो जारी करते हुए किया है। मनीष का कहना है कि वो बिहार के विकास की बात करेंगे और तेजस्वी यादव को गले लगाने के लिए तैयार हैं। चुनाव लड़ने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। वो किसी भी गठबंधन के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्हें चुनाव की तैयारी करने की जरूरत नहीं है। वो बिहार की जनता और सभी समस्यों से अवगत हैं। यहां देखें पूरा वीडियो..
हालांकि वो अभी किस जगह से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मनीष कश्यप ने साफ कर दिया है कि उन्हें चुनाव लड़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है।