उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां थाना सिरौली में तैनात कांस्टेबल अरुण यादव ने सरकारी राइफल से अपने सिर में गोली मारकर थाना परिसर में आत्महत्या कर ली है। कांस्टेबल अरुण यादव अमरोहा के धनौरा थाना के फौलादपुर गांव का निवासी थे। जिनकी तैनाती थाना सिरौली में थी। जानकारी के अनुसार, बीते दिन शुक्रवार को ड्यूटी के बाद अपने कमरे में जाकर पहले अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर लिया। इंसास राइफल से अपने सिर में गोली मार ली। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने गहनता जांच पड़ताल की है। वहीं एसपी देहात दक्षिणी मानुष पारीक और सीओ डॉक्टर दीपशिखा मौके पर पहुंचे।
बता दें सिपाही की आत्महत्या की घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात मानुष पारीक और सीओ आंवला सिरौली थाने में पहुंचे। उन्होंने सिपाही का मोबाइल चेक किया है। सिपाही के साथ ड्यूटी में रहे उसके साथियों से भी पूछताछ कर घटना के बारे में पता लगाने की कोशिश की। मामले में एसपी का कहना है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक वजह भी हो सकता है। जांच की जा रही है।