यूपी के सहारनपुर जिले में एसएसपी ने एक चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया है। चौकी इंचार्ज की ड्यूटी मेले पर लगी थी लेकिन वह ड्यूटी स्थल पर नजर नहीं आए तो खोजबीन शुरू की गई। जिसके बाद पता चला कि वह तो अपने कमरे में नशे की हालत में पड़े हुए है। वहीं जब इंस्पेक्टर ने फटकार लगाई और मेडिकल कराने को कहा तो वह भागने लगा और चोट लग गई। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने इंस्पेक्टर पर ही मारपीट का आरोप लगा दिया। जिसके बाद तत्काल ही थानाक्षेत्र की बहलोलपुर चौकी प्रभारी को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने निलंबित कर दिया है।
दरोगा पर आरोप है कि वह ड्यूटी पर जाने के बजाए नशे की हालत में कमरे पर मिले हैं। चौकी प्रभारी ने थाना प्रभारी तीतरो पर मारपीट का आरोप लगाया है। जबकि थाना प्रभारी का कहना है कि उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई, उसे नशे की हालत में गिरने पर चोट लगी है। पूरे मामले की जांच सीओ कर रहे हैं।
मामले में दरोगा का कहना है कि थाना प्रभारी ने उनके साथ मारपीट की है। दरोगा ने भी एक शिकायती पत्र एसएसपी को दिया है। जिसकी जांच सीओ मुनीष कुमार कर रहे हैं।