गाजियाबाद : फिर चला योगी सरकार का हंटर ! भूमाफिया की हुई 17 करोड़ की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार बदमाशों, माफियाओं और गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क कर ये संदेश देने में जुटी है कि किस भी बदमाश की योगी राज में यूपी में कोई जगह नहीं है। इसी क्रम में यूपी के गाजियाबाद जिले में भोले भाले लोगों को फर्जी जमीन दिखाकर पैसे ठगने वाले शातिर गिरोह के सरगना की संपत्ति को पुलिस ने मंगलवार को कुर्क कर लिया।

पुलिस के अनुसार, गैंगस्टर की 17 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है। इस पर कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। इस गैंगस्टर ने अपने कई नाम रखे हुए थे।

मामले में पुलिस ने दी ये जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए गाजियाबाद के डीसीपी रूरल विवेक यादव ने बताया कि अलग-अलग नाम से फर्जीवाड़ा कर शातिर भू माफिया की 17 करोड़ की संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है। भूमाफिया संजय चतुर्वेदी उर्फ लक्ष्य चतुर्वेदी उर्फ संजय उर्फ आरके शर्मा के नाम से जाना जाता है। इस पर कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। इसका ग्रुप भोले भाले लोगों को फर्जी जमीन दिखाकर उनसे पैसे हड़प लिया करता था।

Report By : HIMANSHU GARG

23°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark