महाराष्ट्र : देर रात बैठक कर अमित शाह ने निकाला सीट शेयरिंग का फॉर्मूला ! इन सीटों पर मचा था बवाल

महाराष्ट्र की सियासत में फैले सीट शेयरिंग के रायते हो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात मीटिंग कर सुलझा दिया। दरअसल, गृह मंत्री मंगलवार रात मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने संभाजीनगर, अकोला और जलगांव जिलों का दौरा कर महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग विवाद पर सह्याद्रि गेस्ट हाउस में मीटिंग की। लेकिन देर रात चली मीटिंग में कोई समाधान नहीं निकल पाया।

खत्म होगा सीट बंटवारे का विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित शाह आज भी बैठक कर सकते है। जिसके चलते राजनीति गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आज एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग का विवाद खत्म हो जाएगा। अब सवाल उठता है कि आखिर वो सिटे कौन सी है जिसके चलते एनडीए में घमासान मचा हुआ है और जिस पर तीनों दलों के बीच बात नहीं बन पा रही है।

ये है वो सीटें जिन पर है विवाद
दक्षिण मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई, रत्नागिरि- सिंधुदूर्ग, शिरुर, मावळ, गढ़चिरौली, नासिक, पालघर, ठाणे, संभाजीनगर, धाराशिव, परभणी, अमरावती, माढा, सतारा ।

Report By : HIMANSHU GARG

Web sitesi için Hava Tahmini widget