उत्तर प्रदेश : यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, हटाई गई भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को पद से हटाकर उनकी जगह अब राजीव कृष्ण को जिम्मेदारी सौंप ही है। रेणुका मिश्रा के खिलाफ ये कार्रवाई सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में चूक और एफआईआर दर्ज कराने में लापरवाही के चलते की गई है। जिसके बाद अब उन्हें फिलहाल वेटिंग में रखा गया है।

दरअसल, परीक्षा रद्द होने के बाद से भर्ती बोर्ड की इंटर्नल असेसमेंट कमेटी रिपोर्ट पेश नहीं कर पा रही थी और ना ही मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वहीं दूसरी तरफ RO/ ARO भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आंतरिक जांच के बाद परीक्षा नियंत्रक को हटाया था और एफआईआर भी दर्ज करवा दी थी।

Light
Dark