उत्तर प्रदेश : पुलिस लाइन में रहने वाली महिला सिपाही का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास, जानें क्या है मामला…

यूपी की राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां, पुलिस लाइन में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल के पति ने उसकी हत्या करने का प्रयास कर तोड़फोड़ करने के साथ-साथ घर को आग के हवाले कर दिया। हालांकि, समय पर पानी डालकर आग को बुझा दिया गया था। इस मामले में पीड़ित महिला कांस्टेबल की तहररी पर महानगर पुलिस ने आरोपी पति के साथ ही सास, ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज उत्पीड़ने का केस दर्ज कर जांच करनी शुरु कर दी है।

मामले में महिला कांस्टेबल सपना सिंह का कहना है कि उनकी शादी 2013 में हरदोई के बघौली निवासी विकास चौहान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पति आए दिन उनके साथ मारपीट करने लगा। 2015 में जब उन्हें बेटी हुई तो उन्हें और भी ज्यादा परेशान किया जाने लगा। इसमे उनकी सास, ससुर और जेठ भी साथ देते रहे। परिवार और लोक-लाज की वजह से पहले तो वह चुप रहीं। अब उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। मैं अपनी नौकरी की वजह से लखनऊ पुलिस लाइन में रहने लगी। अपना काम शुरू करने और दहेज के नाम पर पति पैसे मांगता था। इसको लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। 29 फरवरी को मेरे और बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। जब मेरे परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने मेरे ससुर को फोन पर समझाने की कोशिश की।

महिला कांस्टेबल के अनुसार, समझाने का कोई फायदा नहीं हुआ। तीन मार्च को पति ने फिर से उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उनका गला दबाकर उन्हें मारने का प्रयास किया गया। बच्चों के साथ भी मारपीट की गई और घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget