यूपी के बहराइच जिले में जालिम नगर चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेड कांस्टेबल वाहन चालकों से रुपए की वसूली करता देखा जा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस की किरकिरी होने लगी तो पुलिस अधीक्षक ने पूरे चौकी के स्टाफ को पुलिस लाइन भेज दिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, जालिम नगर चौकी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल का ट्रक और बस चालकों से रुपए लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने संज्ञान लिया। सोमवार को चौकी इंचार्ज अरुण कुमार द्विवेदी को कार्यालय में स्पष्टीकरण तलब किया। वीडियो और वसूली की बात सही मिलने पर एसपी वृंदा शुक्ला ने चौकी इंचार्ज अरुण कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक देवेंद्र प्रताप, उप निरीक्षक राम नवल यादव, हेड कॉन्स्टेबल अमित मिश्रा, सिपाही सूरत सिंह, सुरेंद्र कुमार वर्मा, अवधेश कुमार वर्मा, अजय कुमार, विशाल यादव और मोतीपुर थाने में तैनात विपुल तिवारी और मनोज कुमार चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है। फिलहाल तो एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है।