यूपी के मुरादाबाद जिल में पीएसी 24 वाहिनी में तैनात एक सिपाही अचानक बेहोश होकर मैस में हीटर पर गिर गया। जिसके कारण उसका चेहरा हीटर के पास लगे कांच के गिलास पर लगा। चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल सिपाही का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मूल रूप से कानपुर देहात के रहने वाले वेदप्रकाश पीएसी के हेड कांस्टेबल हैं। 2 साल पहले वेदप्रकाश ट्रांसफर होकर बरेली से मुरादाबाद 24 वीं वाहिनी पीएसी में आए थे। वेदप्रकाश यहां मैस मैनेजर हैं। उनका परिवार बरेली पीएसी में ही रहता है।
सिपाही का कहना है कि गुरुवार रात को अचानक वो बेहोश होकर मैस में हीटर पर गिर पड़े। उनका चेहरा हीटर के पास रखे कांच के गिलास में जाकर लगा। कांच टूटकर उनके चेहरे में घुस गया। जिससे उनके चेहरे से खून बहने लगा। सिपाही को लहूलुहान देख बाकी सिपाहियों ने शोर मचाया और तुरंत वेद प्रकाश को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है।