नोएडा की पारस टियारा सोसाइटी में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक कार मालिक पर सीक्यूरिटी गार्ड ने जमकर लाठी बरसाई। कार मालिक के सिर में चोट लगी। मौके पर मौजूद महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी चार सीक्यूरिटी गार्ड के खिलाफ धारा-151 में चालान कर पीड़ित का मेडिकल कराया।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कवीश अरोड़ा और उनके साथ एक महिला कार के गेट के पास खड़े है। वहां वे गार्ड से बातचीत कर रहे है। इस दौरान पहले महिला के साथ एक महिला गार्ड बदतमीजी करती है। इसके बाद एक गार्ड लाठी से कवीश के कमर पर हमला करता है। एक के बाद एक लाठी बरसाना शुरू करते है। उसी सोसाइटी के फ्लैट की बालकनी में खड़ा शख्स इसका वीडियो बना रहा है। सर पर चोट लगने के बाद महिला जोर जोर से एम्बुलेंस और पुलिस को फोन करने को कहती है। पुलिस के आने से पहले एक बार फिर गार्ड कवीश को थप्पड़ और लात घूसें से मारते है। यही नहीं एक गार्ड महिला को भी डंडा मारता है।
आगे वीडियो में नजर आ रहे है कि इस दौरान गेट पर पुलिस पहुंचती है। जिसे देखकर गार्ड इधर उधर हो जाते है। पुलिस जांच पड़ताल करती है और 4 गार्ड को अपने साथ ले जाती है।
ये है मामला…
बता दें ये मामला सेक्टर-137 पारस टियारा सोसाइटी का है। यहां कवीश आरोड़ा अपने परिवार के साथ किराए पर रहते है। जो एक निजी कंपनी में काम करते है। गुरुवार देर रात वह अपने परिवार के साथ सोसाइटी में कार से प्रवेश करने लगे। उनकी कार पर पार्किंग का स्टीकर नहीं लगा था। गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। उन्होंने पार्किंग स्टीकर दिखाया भी लेकिन गार्ड नहीं माने। गार्ड और कवीश के बीच बहस होने लगी। उनके साथ महिला भी इस बहस में शामिल हो गई। विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई।