खेल : बेटी वामिका संग लंच पर निकले विराट, अनुष्का और बेटे अकाय नहीं आए नजर तो ये बोले फैंस…

इन दिनों सोशल मीडिया पर विराट कोहली और उनकी लाडली बेटी वामिका की लंदन की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। फोटो में वामिका अपने पापा के साथ लंच करती हुई नजर आ रही हैं। ये तस्वीर रेडइट पर शेयर की गई है, जिनमें वामिका विराट कोहली दोनों साथ में नजर आ रहे है। इस फोटो पर लोग खूब प्यार भी बरसते नजर भी आ रहे है। एक यूजर ने लिखा- “मैं जानता हूं कि हम सिर्फ उसे पीछे से देख सकते हैं लेकिन वो बहुत प्यारी लग रही है। उसके बाल कितने प्यारे हैं विराट कोहली एक बहुत ही अच्छे पिता और पति हैं।”

एक यूजर ने विराट और अनुष्का को भारत वापस आने के लिए कमेंट किया- “घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे।”

वहीं एक दूसरे यूजर ने विराट तारीफ करते हुए लिखा, “पापा बड़ी बेटी को बाहर ले जा रहे हैं ताकि मां और छोटे बच्चे को अच्छा समय मिल सके। ये बहुत प्यारा है मेरा मतलब है कि ऐसा बहुत कम लोग करते हैं।”

बता दें कि फोटो में वामिका ने ब्लू और व्हाइट चेक स्वेटर पहना है और अपने लंबे बालों को पोनीटेल किया हुआ है। फैन वामिका के बालों की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। वायरल फोटो को देख लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं, इतनी बड़ी हो गई है।

2 Apr
83°F
3 Apr
84°F
4 Apr
84°F
5 Apr
85°F
6 Apr
62°F
7 Apr
57°F
8 Apr
56°F
2 Apr
83°F
3 Apr
84°F
4 Apr
84°F
5 Apr
85°F
6 Apr
62°F
7 Apr
57°F
8 Apr
56°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark