आगरा : छात्रा के सुसाइड मामले में लापरवाही करने के आरोप में थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित

आगरा जिले के खंदौली क्षेत्र के गांव में बीएएसी की छात्रा की खुदकुशी के मामले में पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ने कड़ी कार्रवाई करते एसओ खंदौली अजय कुमार, मुंडी चौकी प्रभारी बलराम सिंह और बीट पुलिस ऑफिसर ओमवीर सिंह को निलंबित कर दिया।

दपअसल, पुलिस भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले छात्रा ने खुदकुशी की थी। परिजनों ने पड़ोसी कलुआ समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद मुख्य आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इस मामले से इलाके में जातिगत माहौल गर्मा गया था। तत्काल कार्रवाई न होने पर थाना पुलिस पर आरोप भी लगे थे।

इस मामले में डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि एसओ, दरोगा और बीपीओ को निलंबित किया गया है। वास्तविकता छिपाने को कार्रवाई का आधार बनाया गया है। दरोगा बलराम सिंह इस मुकदमे का विवेचक भी था। साथ ही पुलिस आयुक्त के साफ निर्देश देते हुए कहा है कि जो भी घटना हो तत्काल अपने एसीपी और डीसीपी को बताएं। घटना में एक भी तथ्य नहीं छिपाएं। जो हुआ है वह बताएं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget