उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने चाय लाने में देरी करने पर चायवाले की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर पर आरोप ये भी है कि उन्होंने दुकान पर रखे दूध के बर्तन को भी जमीन पर फेंक दिया। जिससे दुकानदार का कई लीटर दूध बर्बाद हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के चौराहे पर राहुल नाम का व्यक्ति सड़क किनारे चाय बेचकर अपने घर की रोजी-रोटी चलाता है। जो पुलिस थाने को भी चाय मुहैया कराता है। राहुल का कहना है कि कोतवाली से एक होमगार्ड उसके पास आया और बोला कि साहब ने दो चाय मंगाई है, जिसको हमें ले जाने में देर हो गई तो कोतवाली में तैनात दरोगा रमाकांत तिवारी ने हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। लगभग 28 लीटर दूध से भरा भगोना जमीन पर गिरा दिया। पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फिलहाल मामले में लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी ईस्ट पवन गौतम ने सीओ सिटी को जांच के आदेश दे दिए हैं।
मामले में चाय बेचने वाले राहुल ने बताया है कि सुबह का टाइम था और हम दूध गर्म कर रहे थे। तभी होमगार्ड आया और बोला कि दो चाय लेकर थाने आओ तो हमने कहा 10 से 15 मिनट लगेंगे। चाय भिजवा देंगे। उसके बाद वह चला गया। फिर दरोगा जी आए और गुस्से में हमारा दूध का भगोना पलट दिए। मुझे मारते-मारते ले गए। उन्होंने मेरा 28 लीटर दूध बर्बाद किया और मुझे जमकर मारा पीटा भी।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी (ईस्ट) पवन गौतम का कहना है कि इसकी जांच क्षेत्राधिकारी को दी गई है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।