टीम इंडिया ने आज सोमवार को इंग्लैंड को हराकर रांची टेस्ट जीत लिया है। भारत ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया है। इंग्लैंड ने भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने हासिल किया। बता दें ये 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की लगातार तीसरी जीत है। इन तीन लगातार जीतों के साथ उसने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी ले ली है।
रांची टेस्ट में भारत की जीत की राह मुमकिन नहीं रहने वाली थी अगर शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने मुश्किल वक्त में विकेट पर खूंटा नहीं गाड़ा होता। दोनों ने मुश्किल वक्त में गजब का संयम दिखाया और अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला दी।
बताते चले ये दूसरी बार है जब भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 150 प्लस स्कोर का सफल चेज पिछले 10 सालों में किया है। इससे पहले साल 2021 में उसने ऐसा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में किया था। भारत ने रांची में इंग्लैंड को हराकर घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट जीत दर्ज की है, जो कि उसने 2013 से 2014 के बीच दर्ज की है।