कियारा आडवाणी को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने First Anniversary पर क्या दिया गिफ्ट ?

बॉलीवुड के सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी खूबसूरत बॉन्डिंग को लेकर फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती है। दोनों की जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद आती है और उनके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी के एक साल पूरे कर लिए। इस बीच कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पहली मैरिज एनिवर्सरी पर सिद्धार्थ ने गिफ्ट में क्या दिया। दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर दुबई गए थे। यहां पर वे एक लग्जरी होटल के लॉन्च का हिस्सा बने।

इस खास मौके पर कपल ने अपने ग्लैमर से सभी को इंप्रेस किया। इसी दौरान एक इंटरव्यू में बातचीत के वक्त कियारा से पूछा गया कि उन्हें पहली मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर गिफ्ट में क्या मिला। एक्ट्रेस ने भी इसका बेहद क्यूट जवाब देते हुए कहा कि उन्हें ढेर सारा प्यार मिला। उनके इस जवाब पर फैंस रिएक्ट भी कर रहे हैं।

5 Apr
77°F
6 Apr
62°F
7 Apr
57°F
8 Apr
62°F
9 Apr
62°F
10 Apr
72°F
11 Apr
68°F
5 Apr
77°F
6 Apr
62°F
7 Apr
57°F
8 Apr
62°F
9 Apr
62°F
10 Apr
72°F
11 Apr
68°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark