Farmers Protest: देर शाम केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद आज यानी 13 फरवरी को पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दिल्ली कूच करना शुरू कर दिया है। सड़के पूरी तरह से जाम है और लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहीं नहीं किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। इस बीच पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सरकार पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा कि, ‘तानाशाही मोदी सरकार ने हठ का रवैया अपनाया हुआ है और किसानों की जायज़ मांगों को मानने से इंकार कर दिया है। जिससे दुःखी किसान आज़ फिर से किसान आंदोलन के जरिए अपनी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि प्रकृति अपने धरती पुत्रों को हिम्मत दे, बल दे, ऊर्जा दे और सबको सुरक्षित रखें।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किसान नेता तब तक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, जब तक कि कर्ज माफी और एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती। प्रदर्शनकारियों और राशन से लदे ट्रैक्टरों के साथ हजारों किसानों के काफिले पंजाब और हरियाणा की सड़कों पर हैं, जो दिल्ली की ओर जाने के लिए तैयार हैं।