उत्तर प्रदेश : पुलिस अधीक्षक ने किया 5 इंस्पेक्टर और 24 सब इंस्पेक्टर का तबादला, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए है। देर रात जारी हुई सूची के अनुसार, 5 इंस्पेक्टर और 24 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। फखरपुर थाने की कमान पुलिस लाइन में मौजूद इंस्पेक्टर करुणाकर पांडेय को सौंपी।

इन सबके हुए तबादले
बहराइच के पुलिस महकमे में बीते पखवारे भर से पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव का दौर चल रहा है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला निरंतर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मशक्कत कर रही है, उसी के तहत रविवार देर रात फिर जिले के अंदर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव की सूची जारी कर दी गई है। हाल ही में फखरपुर थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी को लाइन हाजिर किया गया था, उनकी रिक्त कुर्सी पर पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत इंस्पेक्टर करुणाकर पांडेय को बैठाया गया है। चौकी प्रभारी खुटेहना विनय कुमार पांडे को कोतवाली देहात भेजा गया है वहीं ब्रह्मास्त्र सेल के सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार को खुटेहना चौकी में भेजा गया है।

9°C
Stark bewölkt
Weather Data Source: halle.wetter-heute.org/
Light
Dark