बिहार की राजनीति इन दिनों शतरंज के खेल से भी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। दरअसल, बिहार में सरकार बनाने को लेकर विधानसभा में हो रहे फ्लोर टेस्ट में NDA सरकार को बहुमत साबित करना है। लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले लालू यादव की पार्टी RJD को बड़ा झटका लग गया है। आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी ने आखिरी वक्त में तेजस्वी यादव को धोखा देकर बिहार की राजनीति में हलचल तेज कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार में RJD का साथ छोड़ नीतीश कुमार ने NDA का हाथ थाम लिया था। जिसके बाद नीतीश लालू परिवार के दुश्मन बन गए थे। वहीं लोकसभा से पहले नीतीश का BJP के साथ जाना उनकी पार्टी को बड़ा फायदा पहुंचा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह अब लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकते है। यहीं नहीं बिहार में लागू होनी वाली सभी परियोजनाओं का वो अकेले क्रेडिट ले सकेंगे। इसके अलावा RJD में आने के बाद बिखर चुके अपने कार्यकर्ताओं को भी एकजुट कर सकेंगे।