उत्तर प्रदेश : मुख्तार की पत्नी के खिलाफ चला योगी सरकार का हंटर ! किए 2.35 करोड़ रुपये कुर्क

उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को वाराणसी में गाजीपुर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके दो भाइयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर केस में नामजद मुख्तार की पत्नी और उनके सालों के नाम पर रजिस्टर्ड कंपनी के बैंक खाता सीज कर दिया है। साथ ही खातों में जमा 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपए भी कुर्क कर लिए।

गाजीपुर सदर कोतवाली में IS-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी और गिरोह में सक्रिय सदस्य उसकी पत्नी आफसा अंसारी तथा उसके सगे साले अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। उन पर आपराधिक कृत्यों में संलिप्त होने और फर्जीवाड़ा समेत कई आरोप हैं। गाजीपुर पुलिस ने गैंग के सभी सदस्यों पर गैंगस्टर कायम कर रखा है। दरअसल, गाजीपुर सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम वाराणसी पहुंची। लंका बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचकर मुख्तार की पत्नी की कंपनी स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खातों को सीज कर दिया। उस खाते में मौजूद दो करोड़ 35 लाख 13803 रुपए कुर्क करते हुए न्यायालय के अधीन करने की प्रक्रिया को पूरा किया।

पुलिस ने जांच के दौरान मुख्तार की पत्नी और भाइयों की संपत्ति को आपराधिक कृत्यों से अर्जित माना। इसके बाद उनकी संपत्तियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई। अब तक पुलिस करोड़ों रुपए की संपत्ति को कुर्क और ध्वस्त कर चुकी है।नशुक्रवार को बनारस में धनराशि 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपए कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई भी उसी क्रम में है।

बताते चले कि पुलिस माफिया की पत्नी की तलाश कर रही है। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस अभी तक उसे पकड़ नहीं पाई है। जिसके बाद मऊ पुलिस आईएस 191 के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के विरुद्ध 25000 का इनाम भी घोषित किया था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget