ग्रेटर नोएडा : प्राधिकरण ने 40 करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त, सीईओ बोले- अतिक्रमण के खिलाई अभियान रहेगा जारी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम घंघोला में अवैध रूप से चल रहे दो ईंट-भट्टों को गिरा दिया। वहीं कब्जा मुक्त हुई लगभग 20 हजार वर्ग मीटर जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है। मुआवजे की दर से भी इस जमीन की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए है, जबकि बाजार दर से इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपए होने का आकलन है।

अतिक्रमण के खिलाई चलाया अभियान
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में प्राधिकरण की टीम ने दो अवैध ईंट-भट्टे गिराकर जमीन खाली करा ली।

जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव घंघोला में भाटी और योगी के नाम से दो अवैध ईंट-भट्टे चल रहे थे। प्राधिकरण ने इनको हटाने के लिए नोटिस जारी की थी, लेकिन इन पर कोई असर नहीं हुआ, प्राधिकरण द्वारा यह कार्रवाई की। परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों व अन्य टीम ने मिलकर दोनों ईंट-भट्टों को ढहा दिया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget