झुंझुनूं : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति पर दिवस 9 लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजॉल की खुराक, चिकित्सा विभाग जिलेभर में 4 सितंबर को मनाएगा

झुंझुनूं : झुंझुनूं 29 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक दी जाएगी। वहीं इस दिन यदि निर्धारित आयु में कोई बच्चा छूट जाता है तो 11 सितंबर को मॉकअप दिवस भी मनाया जाएगा। विभाग की ओर से पूरे प्रयास किए जाएंगे कि एक भी बच्चा एल्बेंडाजॉल की खुराक से छूटे ना।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अभियान से सम्बंधित विभागों की समन्वय बैठक कलेक्टर डॉ खुशाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर डॉ खुशाल ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर सभी लक्षित बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी जाने के निर्देश दिए।

बैठक में कलक्टर डॉ खुशाल, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीश अहमद, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा, डीपीओ सियाराम पूनिया, एएमआर कॉर्डिनेटर मालसिंग चारण, सभी बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से पांच वर्ष तक बच्चों और विद्यालय नहीं जाने वाले 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह खुराक दी जाएगी। साथ ही निजी और सरकारी विद्यालयों के साथ तकनीकी संस्थानों, मदरसों में भी एल्बेंडाजॉल की खुराक दी जाएगी।

डिप्टी सीएमएचओ (पक) डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि तैयारियों को लेकर आशाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही सफलता के लिए सभी विभागों से समन्वय कर तैयारियां की जा रही हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दवा के लिए माबिलाइज किया जाएगा। इसके लिए आशाओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

इस तरह दी जाएगी खुराक
डॉ सर्वा ने बताया कि एक से दो वर्ष तक के बच्चों को 400 एमजी की गोली को आधी कर चम्मच में पानी के साथ मिलाकर दी जाएगी। वहीं 2 से 3 वर्ष तक के बच्चे को एक पूरी गोली पानी के साथ चुरकर दी जा सकेगी। 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली चबाकर पानी के साथ खुराक दी जाएगी।

अभिभावकों को गोली नहीं देने के निर्देश
चिकित्सा निदेशालय ने किसी भी हाल में अभिभावकों को गोली नहीं देने के निर्देश दिए गए है। आदेश के तहत स्पष्ट कहा गया है कि स्कूल में शिक्षक, आंगनबाड़ी केंद्रों में आशा या कार्यकर्ता द्वारा ही खिलाई जाए। इसीके साथ किसी बच्चे में बीमारी के लक्षण हो तो गोली नहीं खिलाने के निर्देश भी दिए गए है।

जिले में 9 लाख 98 हजार 742 बच्चों का टारगेट
डॉ सर्वा ने बताया कि जिले में खुराक के लिए 9 लाख 98 हजार 742 बच्चों का टारगेट दिया गया है।जिसको सभी विभागों से समन्वय बनाकर पूरा किया जायेगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget