पाली : गाय का सींग सीने में घुसने से बेटी को परीक्षा दिलवाकर लौट रहे पिता की मौत हो गई। पिता और बेटी दोनों बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान अचानक सड़क पर गाय आ गई और बाइक से टकरा गया। हादसा पाली शहर के 72 फीट बालाजी मंदिर के पास सोमवार देर शाम हुआ। बांगड़ हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंपा गया। हादसे के बाद बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेटी के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे
हादसे में पाली के नया गांव इंद्र विहार निवासी 43 साल के सुरेश पुत्र मांगीलाल सरगरा की मौत हो गई। ट्रांसपोर्ट नगर थाने के ASI श्रवण सिंह ने बताया कि सुरेश कुमार सरगरा अपनी बेटी टीना को BSTC की परीक्षा दिलवाने बाइक से जैतारण ले गए थे। सोमवार देर शाम बेटी के साथ वापस पाली आ रहे थे। इस दौरान 72 फीट बालाजी मंदिर के पास हाइवे पर अचानक उनकी बाइक के सामने गाय आ गई। गाय सीधे बाइक से टकराकर सुरेश सरगरा से टकरा गई और सींग उनके सीने में घुस गया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेटी को बेटे की तरह पाला
मृतक के दोस्तों ने बताया कि सुरेश टैक्सी चलाते थे। झगड़े के कारण करीब 10 साल पहले उनकी पत्नी छोड़कर चली गई थी। बेटी टीना और अपनी मां के साथ वे इंद्र विहार में रहते थे। टीना पढ़ाई में होशियार थी। उन्होंने उसे बेटे के तरह पाला था। उनका सपना था कि बेटी टीचर बने।
गलियों से लेकर हाइवे पर मवेशी ही मवेशी
घटना को लेकर परिजनों ने गुस्सा जताया है। उनका कहना है कि शहर से लेकर हाइवे पर जगह-जगह गाय बैठी रहती है। गायों की टक्कर से पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल होअकर दिव्यांग हो चुके है। इसके बाद भी शहरवासियों को मवेशियों से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा है। गायों की चपेट में आने से आमजन से लेकर कई नेता तक घायल हो चुके है।