Delhi Teacher Charged For Comments In Class: उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर के स्कूल में मुस्लिम बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली के स्कूल में भी मुज्जफरनगर कांड जैसा मामला सामने आया है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के शाहदरा से सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका पर मुस्लिम छात्र के सामने मक्का-मदीना को लेकर विवादित टिप्पणी का आरोप लगा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभिभावकों ने विरोध जताते हुए आरोपी टीचर को स्कूल से निकालने की मांग कर रहे है।
#WATCH | Parents of a government school in Delhi accuse a woman teacher of "using religious words" before students.
A parent, Kausar says, "Two of my children study here – one in std 7 and the other in std 4. If the teacher goes unpunished, other teachers will get emboldened… pic.twitter.com/SZQBpt0B2M
— ANI (@ANI) August 29, 2023
#WATCH | DCP Shahdara Rohit Meena says, "We received a complaint about a school teacher using some religious words before students. We have taken cognisance of the matter. Our Juvenile Welfare Officer, along with counsellors, is counselling. Legal action will be taken. There are… pic.twitter.com/SisEN1fZ65
— ANI (@ANI) August 29, 2023
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह टिप्पणियां पिछले सप्ताह की गई थीं। इसके संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना पिछले हफ्ते की है। हमें शिकायत मिली और हमने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है। हमारे किशोर कल्याण अधिकारी काउंसलर के साथ मिलकर काउंसलिंग कर रहे हैं। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी टीचर के खिलाफ विरोध
स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्रों की मां कौसर का कहना है कि उनके दो बच्चे इस स्कूल में पढ़ते है। उन्होंने महिला टीचर पर छात्रों के सामने “धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल” करने का आरोप लगाया है। कौसर का कहना है कि यदि टीचर को सजा नहीं मिलती है, तो अन्य टीचरों का भी साहस बढ़ जाएगा और वो भी हमारे मजहब के लिए ऐसा बोलेंगे। इसके साथ ही कौसर ने कहा कि हमारी मांग है कि टीचर को स्कूल से हटाया जाए, वह किसी भी स्कूल में न पढ़ाए, क्योंकि वह जहां भी जाएगी, ऐसा ही करेगी।
टीचर को गिरफ्तार करने की मांग
इस पूरे मामले को लेकर गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल बाजपेई का कहना है कि वो जल्द ही दिल्ली के शिक्षा निदेशक, उप-शिक्षा निदेशक और अन्य अधिकारियों से मिलकर शिक्षक के खिलाफ एक्शन की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक या पवित्र स्थान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।